Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को UP पुलिस ने बॉर्डर पर रोका, धरने पर बैठे कांग्रेसी

former-uttarakhand-chief-minister-harish-rawat-stopped-by-up-police-at-the-border-congressmen-sitting-on-dharna

रुद्रपुर: उत्तराखंड से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लखीमपुर जा रहे थे कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन्हें उत्तर प्रदेश में नहीं घुसने दिया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ ही उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कई नेता मौजूद हैं। उन्होंने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर धरना शुरू कर दिया है।

टोल प्लाजापर उत्तर प्रदेश की भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। उनके साथ पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं। हरीश रावत ने कहा कि सरकार किसानों की हत्या कर रही है। उनकी आवाज उठाने वालों की आवाज भी बंद की जा रही है।

वहीं, दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ लखीमपुर के लिए रवाना हुअए, लेकिन उनको भी पुलिस ने सहारनपुर बॉर्डर पर रोक दिया। वहां, काफी देर तक पुलिस के साथ जद्दोजहद भी हुई। पुलिस सिद्धू को हिरासत में ले लिया।

Exit mobile version