
देहरादून : उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है। बता दें कि दूसरे चरण में आज रविवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान सीएम ने फेसबुक लाइव किया।
आपको बता दें कि पहले चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। वहीं हेल्थ वर्करों की तुलना में फ्रंट लाइन वर्करों में वैक्सीन लगवाने के लिए खासा उत्साह देखा गया है। वहीं अब तक पुलिसकर्मियों से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों, मंत्री-विधायकों और अधिकारियों कर्मचारियों को वैक्सीन लग चुकी है। पीएम मोदी समेत सीएम त्रिवेंद्र रावत और भाजपा विधायकों ने जनता से बेझिझक कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की थी। वहीं बता दें कि आज रविवार को उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।