Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुस्लिम समाज को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया बड़ा बयान

Dehradun - Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat has recently made a big statement regarding the Muslim society. Let us tell you that this statement given by CM towards Muslim society is related to vaccination. According to the information, the former Chief Minister recently reached Rishikesh to attend a blood donation camp. During this, Trivendra Singh Rawat has told the lack of public awareness in the Muslim society towards vaccination. He said that no one should be confused about the vaccine. At the same time, he said that there is more benefit from vaccinating and more harm than not applying. Therefore, not only Muslims, but people of all religions should come forward and get the vaccination done. Giving information, the former CM said that the health department is making every person aware about getting the vaccine. The side effects of not vaccinating are also being told.

देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में मुस्लिम समाज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है । आपको बता दें, कि मुस्लिम समाज के प्रति सीएम द्वारा दिया गया ये बयान वैक्सीनेशन से जुड़ा है । जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हाल ही में ऋषिकेश में एक रक्तदान शिविर में शिरकत करने पहुचे। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वैक्सीनेशन के प्रति मुस्लिम समाज में जनजागरूकता की कमी बताई है । उन्होंने कहा वैक्सीन को लेकर किसी को भी भ्रम में नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि टीका लगाने से फायदा और न लगाने से नुकसान ज्यादा है । लिहाजा, सिर्फ मुसलमान ही नहीं, बल्कि तमाम मजहब के लोगों को आगे आकर वैक्सीनेशन करवाना चाहिए ।पूर्व सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि  स्वास्थ्य महकमा हर शख्स को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहा है। टीका नहीं लगाने पर उसके दुष्प्रभाव भी बताएं जा रहे ।

Exit mobile version