उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले- राज्य में सख्त कर्फ्यू की जरूरत

देहरादून – उत्तराखंड राज्य कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है । बीतें मंगलवार को कोरोना मरीजों के आंकड़े ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है । बता दें, कि बीते दिन राज्य में 7028 नए मामले सामने आए थे , जबकि 85 लोगो कि मौत हुई थी ।

वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी बयान दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू को सख्त करने की जरूरत है। इसके सात ही उन्होंने कहा कि अमूमन यह देखने में आ रहा है कि सब्जी मंडी में भी भीड़ उमड़ रही है। लोग मास्क को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना की चेन टूटेगी, मगर सरकारों को सभी तरह की व्यवस्था देखनी होती है ।पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जो लोग गांव लौट रहे हैं, उनके लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि वे ग्राम स्तर बने क्वारंटाइन सेंटर में कम से कम पांच दिन अवश्य रहें। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों को अधिकार देने की जरूरत है। यदि कोई कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति ने आरटी पीसीआर कराया है, तो वह रिपोर्ट आने तक घर पर ही आइसोलेशन में रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0