ज्योति यादव,डोईवाला। माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला मे अभिभावकों व स्कूल मैनेजमेंट के बीच कुछ दिनो से स्कूल का नाम बदलने को लेकर तनाव चल रहा था।
आज माउंट लिट्रा जी स्कूल मैनेजमेंट ने सभी अभिभावकों को बुलाकर ओपन मीटिंग की। जिसमे स्कूल मैनेजमेंट ने अभिभावकों को आश्वासन दिलाया कि स्कूल जिस नाम से चल रहा है वही चलता रहेगा। स्कूल को हर साल एक बड़ी धनराशि zee वालो को देनी होती है जो कि Zee की फ्रेंचाइजी के लिए देनी होती थी। माउंट लिट्रा का प्रबंधन इस फ्रेंचाइजी को वापस कर स्वयं अपने स्तर पर स्कूल संचालित करना चाहता था तथा जिसका अभिभावकों द्वारा विरोध किया जा रहा था। अभिभावकों का कहना था की उन्होंने अपने बच्चों का इस स्कूल में एडमिशन zee की फ्रेंचाइजी के कारण ही कराया है। जिसके कारण लंबे समय से स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के मध्य मतभेद के चलते तनाव बना हुआ था। लेकिन अब स्कूल प्रबन्धन व अभिभावकों के बीच आपसी सहमती से सारे मुद्दों पर सहमती बन गई है। स्कूल प्रबंधन स्कूल का नाम यथावत रखने व Zee की फेंचाइजी को जारी रखने पर सहमत हुआ है। स्कूल मैनेजमेंट ने भविष्य मे सिर्फ NCERT की किताबें ही लगाने का भी वादा किया है।
मीटिंग माउंट लिट्रा जी स्कूल की डारेक्टर श्रीमती समीक्षा वर्मा की अध्यक्षता मे हुई व नई PTA का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रमेश भट्ट व सचिव स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा शर्मा को मनोनीत किया गया । इसके अतिरिक्त अभिभावकों द्वारा पीटीए सदस्यों के रुप में मनीष तोपवाल, पुष्कर सिंह नेगी, पंचम सिंह नेगी, सोनिया पुरी, रीना सती, राजेन्द्र सिंह बिष्ट एवं राजेश चमोली का सर्वसम्मति से चयन किया गया। रमेश भट्ट पिछले सात-आठ साल से पी टी ए अध्यक्ष हैं व अभिभावकों ने फिर से उन्हें ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी है।
अध्यापक- अभिभावक संघ के गठन में उपस्थित सभी अभिभवकों ने भट्ट जी को भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अध्यापक- अभिभावक संघ के अध्यक्ष रमेश भट्ट द्वारा विद्यालय प्रबंधन व उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा शर्मा द्वारा भी सभी का धन्यवाद किया गया व नई कार्यकारिणी का स्वागत किया गया तथा विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किये जाते रहने के लिए सभी को आश्वस्त किया गया।
अन्त में विद्यालय प्रबन्धन की निदेशक समीक्षा वर्मा द्वारा भविष्य में सभी अभिभावकों को विश्वास में लेकर निर्णय प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखने की बात कही गयी व विद्यालय की प्रगति हेतु सभी के सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गई व नई कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए मीटिंग को सम्पन्न किया।