Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

वन रक्षक भर्ती – ये हैं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

Online applications will start from July 6 for the recruitment of 311 posts in the State Forest Department. For this the department has issued notification. Candidate must be 12th pass. Candidate should be 12th pass from the state itself. Name should be registered in Employment Exchange. The age of the applicant should not be less than 18 years and not more than 30 years as on January 1, 2021. There will be a relaxation of 5 years in the upper age limit for SC, ST, OBC. Forest Department has to fill 311 posts of Forest Guard in 13 circles Bilaspur, Chamba, Dharamsala, Hamirpur, Mandi, Kullu, Nahan, Rampur Shimla, Solan, Shimla Shamshi. In Bilaspur 30, Chamba 15, Dharamshala 57, Hamirpur 37, Kullu 30, Mandi 35, Nahan 20, Rampur 23, Shimla 24, Solan 17, WL Shimla 51, WD L Shimla 3 and Shamshi circle 5 posts will be filled. Candidates have to apply online by 19th August. The online form of Forest Guard will be sorted from 20 August to 8 September. The physical examination will be held from September 21 to October 20. The admit cards for the candidates will be issued on the website on October 21. The candidates who will fulfill the physical criteria, their written examination will be held on 31st October. The result will be declared between December 4 and 6. Further information is available on the website of the Forest Department. A total of 386 posts of forest guards are being filled in Himachal Pradesh Forest Department and Forest Corporation. For 75 posts of Forest Guard of the Forest Corporation, the Director of the Corporation will release the South Advertisement.

प्रदेश वन विभाग मे 311 पदों की भर्ती के लिए 6 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इसके लिए विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी प्रदेश से ही 12वीं पास होना चाहिए। रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज होना चाहिए। आवेदक की आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी। वन विभाग ने 13 सर्किलों बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, नाहन, रामपुर शिमला, सोलन, शिमला शमशी में फॉरेस्ट गार्ड के 311 पद भरने हैं।

बिलासपुर में 30, चंबा 15, धर्मशाला 57, हमीरपुर 37, कुल्लू 30, मंडी 35, नाहन 20, रामपुर 23, शिमला 24, सोलन 17, डब्ल्यूएल शिमला 51, डब्ल्यूडी एल शिमला 3 और शमशी सर्किल में 5 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी को 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फॉरेस्ट गार्ड के ऑनलाइन फार्म की छंटनी 20 अगस्त से 8 सितंबर तक की जाएगी। 21 सितंबर से 20 अक्तूबर तक शारीरिक परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 21 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे। जो अभ्यर्थी शारीरिक मापदंड पूरा करेंगे, उनकी लिखित परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी। इसका परिणाम 4 और 6 दिसंबर के बीच निकाला जाएगा। अधिक जानकारी वन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें हिमाचल प्रदेश वन विभाग और वन निगम में वन रक्षकों के कुल 386 पद भरे जा रहे हैं। वन निगम के वन रक्षक के 75 पदों के लिए निगम के निदेशक दक्षिण विज्ञापन रिलीज करेंगे।

Exit mobile version