Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लच्छीवाला रेंज की वन विभाग टीम ने पर्यावरण के प्रति स्कूलों में चलाया जन जागरूकता अभियान 

ज्योति यादव,डोईवाला। लच्छीवाला रेंज की वन विभाग टीम ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण को बचाने और संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई। मंगलवार को पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में एक कार्यक्रम के दौरान वन कर्मियों ने पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया।

जिसमें जंगलो को आग से बचाने का सन्देश छात्र छात्राओ को दिया। जयवेंद्र सहानी ने बताया की बढ़ती गर्मी के कारण जंगलों में आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। जिसकी रोकथाम और बचाव के लिए बच्चों को सुझाव दिए गए हैं। साथ ही ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का भी आग्रह किया है।

 

साथ ही शहीद सैनिक श्री नरपाल सिंह अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज थानो में भी वन विभाग के द्वारा पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य आर०एन०पांडे, विजय कुमार सैनी, एचडी डंगवाल,आनंद सिंह चौहान बंशीधर नैनवाल, गीता शर्मा, कैलाश,सुफिया आदि मौजूद रहे।

वन विभाग के अधिकारी सतीश चन्द्र पोखरियाल उप वन क्षेत्राधिकारी,वन दोरगा चंडी उनियाल, पंकज रावत, गुरमीत सिंह, इतेंद्र बड़थ्वाल, राधा, सीमा, सागर, सुनील भटृ वन दरोगा,महावीर सिंह बीट अधिकारी,विदेश नेगी बीट अधिकारी,नीशुकुमार बीट अधिकारी एवम महीपाल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version