Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पब्लिक इंटर कॉलेज में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी परीक्षा।

ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला मे उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी परीक्षा नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज मे शान्ति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

परीक्षा में पंजीकृत चार सौ परीक्षारथियो मे से 276 परीक्षार्थी परीक्षा मे उपस्थित रहे व 124 अनुपस्थित रहे।

रविवार को आयोग की वन आरक्षी परीक्षा सुबह ग्यारह बजे से एक बजे की पाली मे शान्ति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा से पहले परीक्षारथियो की सघन जांच और वीडियोग्राफी की गई तभी उन्हे कक्षाओं मे भेजा गया।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि चार सौ अभ्यर्थी हमारे केन्द्र मे पंजीकृत थे जिसमे से 276 ही परीक्षा देने पहुचे व 124 अनुपस्थित रहे।
इससे पूर्व आयोग के सेक्टर मजिस्ट्रेट जगत सिह की देखरेख मे शीलबंद कापियो के बंडल को खोला गया।

परीक्षा के सफल आयोजन मे परीक्षा प्रभारी भुवनेश वर्मा,वरिष्ठ शिक्षक जे पी चमोली,ओम प्रकाश काला,अश्वनी गुप्ता,अनीता पाल,तेजवीर सिह,सीमा रावत,अजय राजपूत,उदय चन्द पाल,सुनीता बलोदी,रतनेश कुमार,विवेक बधानी,आशुतोष डबराल,राधा गुप्ता आदि का योगदान रहा।

Exit mobile version