देहरादून: राजधानी में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बावजूद हर रोज शहर में जाम लग रहा है। इसी क्रम में एसपी सिटी सरिता डोबाल ने प्रमुख चैराहों का निरीक्षण किया। ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके। एसपी सिटी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जहां लगा कि टैफिक ज्यादा है उसको चिन्हित किया गया है। इन जगहों पर पुलिस फोर्स बढ़ाये जाएंगे। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। ड्यूटी के दौरान अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पीक आवर में भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री रहेगी।