Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना काल में अनाथ हो चुकें बच्चो के लिए, तीरथ सरकार का बड़ा फैसला

Dehradun - Tirath government has taken an important decision for the orphans of the state today. Due to which Tirath Singh Rawat has announced the Chief Minister Vatsalya Yojana in the state. Let us tell you that this scheme has been started for those orphaned children who have lost their parents during the Corona period. Announcing the announcement, Tirath Singh Rawat informed that under this declaration, arrangements will be made by the state government for maintenance, education and employment of orphan children who are under 21 years of age. Along with this, Tirath Singh Rawat said that ₹ 3000 will be given for these orphan children every month for maintenance, besides rules will be made for the property of these orphans. Therefore, no one will have the right to sell their property, according to CM Tirath Singh Rawat, it will be the responsibility of the district officer of all the district to note that the children whose parents have died due to corona infection. State government will give 5% illegal reservation in government jobs

देहरादून – तीरथ सरकार ने आज प्रदेश के अनाथ बच्चों के लिए एक अहम फैसला लिया है । जिसके चलते  तीरथ सिंह रावत ने राज्य में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की घोषणा की है।आपको बता दें की इस योजना की शुरुआत उन अनाथ बच्चों के लिए की गई है जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता पिता को खो दिया है । तीरथ सिंह रावत ने घोषणा का ऐलान करते हुए जानकारी दी कि इस घोषणा के तहत अनाथ बच्चे जिनकी आयु 21 वर्ष से कम है उन का भरण-पोषण, शिक्षा और रोजगार के लिए परीक्षण की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की जाएगी।इसके साथ ही तीरथ सिंह रावत ने बताया कि इन अनाथ बच्चों के लिए हर महीने ₹3000 भरण-पोषण के लिए दिए जाएंगे इसके साथ ही इन अनाथ बच्चों की संपत्ति के लिए नियम भी बनाए जाएंगे । लिहाजा उनकी संपत्ति बेचने का अधिकार किसी को नहीं होगा सीएम तीरथ सिंह रावत के मुताबिक यह जिम्मेदारी सभी जिले के जिला अधिकारी की होगी गौर करने वाली बात यह है कि जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोरोना संक्रमण के चलते हो गई है उन बच्चों को राज्य सरकार की ओर से सरकारी नौकरियों में 5% क्षैतिक आरक्षण दिया जाएगा

 

Exit mobile version