Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दून घाटी कॉलेज में आयोजित फूड फेस्टिवल, छात्र-छात्राओं ने बनाए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन

ज्योति यादव,डोईवाला। दून घाटी कॉलेज ऑफप्रोफेशनल एजुकेशन में आयोजित फूड फेस्ट का स्थानीय लोगों ने जमकर उठाया लुफ्त।

सुबह करीब 10 भजे शुरू हुआ फूड फेस्ट दुपहर 3 भजे तक चला जिसमे छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक खाद्य पदार्थों का फेस्टिवल में प्रदर्शन किया।

शनिवार को दून घाटी कॉलेज में फूड फेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड, बीए आदि पाठ्यक्रमों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री और खेल संबंधित स्टाल लगाए।

 

इस प्रतियोगिता कम फेस्ट का विद्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थानीय लोगों ने भी लुफ्त उठाया। जिसमें बच्चों ने कुल 9 स्टूल लगाए थे और हर टीम में औसतन 6–8 छात्र-छात्राएं थी।
कार्यक्रम के समापन के मौके पर पूर्व राज्य मंत्री करण बोहरा द्वारा विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता में दाल की पकौड़ी को प्रथम, भेलपुटी टीम को द्वितीय व मोमो अड्डा टीम को तृतीय स्थान मिलने पर पुरस्कृत किया। साथ ही टीम मंचलेट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

 

फेस्टिवल में संस्थापक वीरेंद्र सिंह चौहान, मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री करन बोहरा, प्राचार्य अर्चना दास, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, भाजपा नेता विक्रम नेगी, गुरु सिंह सभा डोईवाला प्रधान गुरदीप सिंह, सुमित लोधी, रजनी, दीपिका चौहान, सतपाल, मानसी, सुजता,सारिका वर्मा, आरती, मनीषा नेगी, अंकिता आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Exit mobile version