
रिर्पोट– ज्योती यादव
Flood Of Candidates In Doiwala Assembly : डोईवाला।विधानसभा चुनाव के नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 28 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों ने किया नामांकन। कांग्रेस के टिकट की हेर फेर, भाजपा के अंतिम समय में प्रत्याशी घोषित करने से आम जनता बहुत असमंजस में थी।
लेकिन नामांकन के अंतिम क्षणों में सबका भ्रम व असमंजस खत्म किया और अपने प्रत्याशियों से रूबरू कराया। कुल 19 प्रत्याशियों ने डोईवाला विधानसभा से नामांकन किया।
Flood Of Candidates In Doiwala Assembly : नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए
भाजपा में दिखी बगावत, भाजपा हाईकमान के फैसले के बाद प्रत्याशी ब्रिज भूषण गौरोल के नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए वहीं दूसरी ओर भाजपा के जाने-माने चेहरों वरिष्ठ नेता जितेंद्र नेगी, सौरभ थपलियाल द्वारा निर्दलीय से नामांकन किया गया राहुल पंवार द्वारा भी टिकट ना मिलने के विरोध में निर्दलीय रूप से अपना नामांकन किया।
Flood Of Candidates In Doiwala Assembly : देश, राज्य और क्षेत्र के लाखों-करोड़ों युवा बेरोजगार है
सपा प्रत्याशी अनुराग कुकरेती ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार की बदौलत देश, राज्य और क्षेत्र के लाखों-करोड़ों युवा बेरोजगार है और बेरोजगारी अपने चरम पर है। भाजपा सरकार का एक रिकॉर्ड यह भी है कि जितना भ्रष्टाचार उनकी सरकार में हुआ उतना आज तक देश-दुनिया की किसी भी सरकार में कभी नहीं हुआ। भाजपा ने कभी न तो जनता के हित कार्य किये और न ही विकास कार्यो का काम किया।
पूर्व राज्यमंत्री किन्नर रजनी रावत निर्दलीय से नामांकन किया व कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से जनता परेशान है क्योंकि अब तक भाजपा और कांग्रेस में से कोई भी दल जनता के आम मुद्दे जैसे सड़क, बिजली एवं पानी का भी विकास नही कर पाई।
Flood Of Candidates In Doiwala Assembly : भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा, समेत कई निर्दलीयों ने किया नामांकन
भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा, समेत कई निर्दलीयों ने किया नामांकन। भारतीय जनता पार्टी से बृज भूषण गैरोला,() कांग्रेस में गौरव चौधरी(), सपा से अनुराग कुकरेती(), बसपा से (), भाजपा के जितेंद्र नेगी ()ने निर्दलीय रूप से नामांकन किया साथ ही bs रावत (), पूर्व बसपा कार्यकर्ता रजनी रावत(), भाजपा कार्यकर्ता सौरव थपलियाल ()ने भी निर्दलीय रूप से नामंकन किया।