देहरादून – उत्तराखंड में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है और बारिश का दौर लगातार जारी है। तो राजधानी देहरादून में भी भारी बारिश के चलते रिस्पना नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिसकी जद्द में काफी लोग आ गए हालांकि विभागीय अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुँचा दिया गया। देहरादून जनपद आपदा कंट्रोल रूम को शहर की रिस्पाना नदी में बाढ़ और कालसी के जजरेड क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली थी । सूचना प्राप्त होने के उपरांत जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव जनपद कंट्रोल रूम में पहुंच चुके हैं और उनके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीर सिंह बुदियाल तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरीश गुणवंत, आर्मी के कर्नल श्री एस के शंकर साहब के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी जनपद आपदा कंट्रोल रूप में मौके पर तैनात हो चुके हैं।
बता दें कि यह सारी घटना मॉक ड्रिल के दौरान हुई है। दरअसल आपदा कंट्रोल रूम को अभी सूचना प्राप्त हुई थी कि रिस्पना पुल से सटे इलाकों में बाढ़ आने के चलते लगभग 150 से 200 के बीच व्यक्तियों के फंसे होने की संभावना है । इसी तरह से कालसी में बादल फटने की सूचना है जिससे बड़े पैमाने पर भूस्खलन आया हुआ है और वहां पर काफी ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य नुकसान होने की सूचना है । ध्यान देने वाली बात यह है कि विभागीय अधिकारियों की मुस्तैदी को जांचने के लिए येमॉक ड्रिल की गई है ।