Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्कूल के विद्यार्थियों को बांटे गए झंडे…

 

ज्योति यादव, डोईवाला…। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर के पब्लिक इंटर कालेज मे मेधावी छात्र छात्राओं को तिरंगा भेटकर उनसे पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने की बात कही।सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व प्रधान नरेन्द्र नेगी और उनकी टीम के सदस्यो ने कालेज के सभी अध्यापको शिक्षणेतर कर्मचारियों और मेधावी बच्चो के अलावा लगभग 150झण्डे कालेज को भेट किए।इस अवसर पर कालेज की हाई स्कूल परीक्षा में बालिका वर्ग से तेइसवां स्थान लाने वाली अमीषा परवीन को शाल ओढाकर और स्मृति चिन्ह देकर उसका सम्मान किया गया। पूर्व प्रधान नरेन्द्र नेगी ने कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट्र का भविष्य होते है और उन्हे अपने देश के इतिहास और संस्कृति के बारे में बताऐ जाने की आवश्यकता है।आज पूरा देश आजादी के अमृत काल को मना रहा है ऐसे मे हर भारतवासी को अपने राष्ट्रीय प्रतीको का सम्मान करना चाहिए। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि समाज के लिए सोचने वाले वास्तव में देश के चिंतक होते है।शिक्षक अश्विनी गुप्ता के संचालन में चले कार्यक्रम में मृगेंद्र सिह चौहान,हरविंदर सिह,रीटा नेगी,कोमल देवी,अंजू,ललित जायसवाल के अलावा उप प्रधानाचार्य नरेश वर्मा,डीएस कंडारी,जे पी चमोली,आलोक जोशी,अनिता पाल,अश्विनी गुप्ता चेतन कोठारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Exit mobile version