ज्योति यादव, डोईवाला। केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) डोईवाला में विश्व स्किल प्रतियोगिता 2023 प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखण्ड कौशल विकास निगम द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के विभिन्न संस्थान जैसे कि सिपेट, ग्राफ़िक एरा आदि के उम्मीदवारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उत्तराखण्ड कौशल विकास निगम विश्व स्किल प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य स्तर पर युवाओं की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें सम्मानित व उन्हें इंडिया स्किल प्रतियोगिता के लिए तैयार करती है ।
साथ ही चुने हुए प्रतियोगी विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते है। प्रतियोगिता में विश्व स्किल प्रतियोगिता के राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती इंदिरा ठाकुर एवं उत्तराखण्ड कौशल विकास निगम के प्रबंधक राजेंद्र वल्दिया एवं अधिकारी योगेश जोशी एवं काफ़ल से विजय बिष्ट और प्रभात मिहिर के देख रेख में हुआ।
सिपेट से प्रतियोगिता के प्रभारी पार्थसारथी दास तथा ज्यूरी पंकज फुलारा, बृजेश चौहान और शेर सिंह रहे।
इस प्रतियोगिता में सी.एन.सी लेथ में सिपेट के अमन गोलियान प्रथम स्थान, ग्राफ़िक एरा के युवराज देओपा को दूसरा और सिपेट से अमनप्रीत एवं अनिरुद्ध संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे । साथ ही साथ सी.एन.सी मिलिंग में ग्राफ़िक एरा के रोबिन डेविस को प्रथम स्थान, सिपेट के आर्यन कुमार को दूसरा और देव पुंडीर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सिपेट के संयुक्त निदेशक ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा की विश्व स्किल प्रतियोगिता में उम्मीदवारों की कौशल, प्रतिभा, जोश और उत्साह देखकर मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है और कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका देती है, साथ ही अन्य युवाओं को भी व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करती है।