गैंगस्टर और नशा तस्कर गैवी से पूछताछ में हुए खुलासों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने शनिवार को उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है। वांछित गैंगस्टर जयपाल के करीबी सहयोगी गैवी सिंह उर्फ विजय उर्फ ज्ञानी को गत 26 अप्रैल को झारखंड के सराए किला खरसावा जिले से पंजाब पुलिस के संगठित अपराध कंट्रोल यूनिट (ओसीसीयू) और एसएएस नगर पुलिस ने साझा ऑपरेशन में गिरफ्तार किया था।
शनिवार को गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करनबीर सिंह निवासी गांव अकबरपुरा, हरमनजीत सिंह निवासी ग्राम जोहला, गुरजसप्रीत सिंह निवासी गांव बठल भाईके, रवीन्द्र इकबाल सिंह निवासी हंसलावाला (यह सभी जिला तरनतारन के हैं) और सैमुअल उर्फ सेम निवासी फिरोजपुर के तौर पर हुई है।
सभी के खिलाफ पंजाब के अलग-अलग जिलों में कई आपराधिक केस दर्ज हैं। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने खरड़ के अर्बन होम्स-2 स्थित गैवी के किराए के फ्लैट से 1.25 किलो हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा उसके अलग-अलग ठिकानों से 3 पिस्तौल, जिनमें से एक .30 कैलिबर चीनी पिस्तौल और दो .32 कैलिबर पिस्तौल और 23 कारतूस भी बरामद किए हैं।