Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पंजाब में गैंगस्टर गैवी के पांच और साथी गिरफ्तार

Acting on the basis of revelations made during interrogation of gangster and drug trafficker Gavi, Punjab Police on Saturday arrested five of his associates and busted the entire gang. Gavi Singh alias Vijay alias Giani, a close associate of wanted gangster Jaipal, was arrested on 26 April from Sarai Killa Kharsawa district of Jharkhand in a joint operation by the Punjab Police's Organized Crime Control Unit (OCCU) and SAS Nagar Police. The accused arrested on Saturday have been identified as Akbarpura resident of village Karanbir Singh, village Johala, resident of Harmanjit Singh, resident of village Bathal Bhaike of Gurjaspreet Singh, Ravindra Iqbal Singh of Hanslawala (all of district Tarn Taran) and Samuel alias Sem resident of Ferozepur. There are many criminal cases against all of them in different districts of Punjab. DGP Dinkar Gupta said that the police had recovered 1.25 kg of heroin from Gavi's rented flat at Urban Homes-2 in Kharar. Apart from this, 3 pistols, one of them .30 caliber Chinese pistol and two .32 caliber pistol and 23 cartridges were also recovered from its different targets.

गैंगस्टर और नशा तस्कर गैवी से पूछताछ में हुए खुलासों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने शनिवार को उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है। वांछित गैंगस्टर जयपाल के करीबी सहयोगी गैवी सिंह उर्फ विजय उर्फ ज्ञानी को गत 26 अप्रैल को झारखंड के सराए किला खरसावा जिले से पंजाब पुलिस के संगठित अपराध कंट्रोल यूनिट (ओसीसीयू) और एसएएस नगर पुलिस ने साझा ऑपरेशन में गिरफ्तार किया था।

शनिवार को गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करनबीर सिंह निवासी गांव अकबरपुरा, हरमनजीत सिंह निवासी ग्राम जोहला, गुरजसप्रीत सिंह निवासी गांव बठल भाईके, रवीन्द्र इकबाल सिंह निवासी हंसलावाला (यह सभी जिला तरनतारन के हैं) और सैमुअल उर्फ सेम निवासी फिरोजपुर के तौर पर हुई है।

सभी के खिलाफ पंजाब के अलग-अलग जिलों में कई आपराधिक केस दर्ज हैं। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने खरड़ के अर्बन होम्स-2 स्थित गैवी के किराए के फ्लैट से 1.25 किलो हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा उसके अलग-अलग ठिकानों से 3 पिस्तौल, जिनमें से एक .30 कैलिबर चीनी पिस्तौल और दो .32 कैलिबर पिस्तौल और 23 कारतूस भी बरामद किए हैं।

 

Exit mobile version