उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

जालसाज गिरोह के पांच सरगना गिफ्तार

खटीमा। उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस ने क्षेत्र में पुरानी करेंसी को बदलने के नाम पर जालसाजी करने वाले विभिन राज्यो के निवासी पांच जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पांचों जालसाजो के पास से पुलिस ने कूट रचित नोटों की गड्डियां व बाईस हजार की पुरानी बंद हो चुकी मुद्रा भी पकड़ी है।
जनकारी के अनुसार खटीमा कोतवाली पुलिस ने जालसाजो के एक पांच सदस्यीय गैंग को पकड़ा है। जो खटीमा, टनकपुर और बनबसा जो नेपाल से सटे क्षेत्र है मे भोले भाले ग्रामीणों को 2016 में बंद हो चुके भारतीय नोटो को नेपाल में चलन में बता कर उन्हें पुराने नोट जिनमे गड्डी में आगे पीछे सही नोट बीच में कागज के टुकड़े लगे होते है देकर उनसे नए नोट ठगने का का काम करते थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए पांचो जालसाज प्रफुल्ल कुमार, मुकेश निवासी बरेली यूपी, शशि कुमार निवासी राजस्थान, कर्मवीर सिंह निवासी हरियाणा और दीपक कुमार निवासी गाजियाबाद यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन जालसाजों के खिलाफ 420, 467, और 468 सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पांचों जालसाजो को जेल भेजा दिया।
खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में दो कारों में कुछ लोग घूम रहे हैं जो पुरानी बंद हो चुकी भारतीय मुद्रा को नई मुद्रा से बदल रहे हैं। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यूपी हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले युवकों को जालसाजी के आरोप में पकड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0