Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

First Session Of Fifth Assembly : 21,117 करोड़ का बजट हुआ पास, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ विस. का सत्र

First Session Of Fifth Assembly

First Session Of Fifth Assembly

First Session Of Fifth Assembly : देहरादून: पांचवी विधानसभा का पहला सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. दूसरे दिन विपक्ष के हंगामे के बाद भी सत्र में 21117 करोड़ का लेखानुदान बजट पास हुआ है. दो दिवसीय सत्र की कार्यवाही 7 घंटे 23 मिनट तक चली.विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सदन की कार्यवाही को लेकर सभी का आभार व्यक्त किया है.

First Session Of Fifth Assembly : अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा संशोधन अध्यादेश 2022 पारित

विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड विनियोग (लेखानुदान) विधेयक 2022 पारित हुआ. अध्यादेशों की बात करें तो इस सत्र में उत्तराखंड उद्यम एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन अध्यादेश 2021, उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा, अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा संशोधन अध्यादेश 2022 पारित हुआ.

First Session Of Fifth Assembly : सूचनाओं पर सत्र में क्या कुछ हुआ

नियम 300 में प्राप्त 23 सूचनाओं में से सभी 23 सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई.

नियम-53 में 22 सूचनाओं में सभी 22 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई.

नियम-58 में प्राप्त 7 सूचनाओं में 5 को स्वीकृत किया गया.

नियम 310 में 1 सूचना प्राप्त हुई जिसे नियम 58 में परिवर्तित किया गया.

Exit mobile version