नई दिल्ली – उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में मंगलवार दोपहर 75 वर्षीय बुजुर्ग शख्स ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी अब्दुल हकीम खुद ही थाने पहुंच गया और हत्या की बात बताई। यह सुनकर पुलिस तुरंत घर पहुंच गई, जहां जैनब बेगम (70) मृत मिली। पुलिस ने आरोपी अब्दुल हकीम को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि छोटी-छोटी बातों पर दोनों में झगड़ा होता रहता था। मंगलवार को भी बहस हुई थी। बहू ने सास को बचाने की कोशिश भी की थी, लेकिन बीचबचाव में हाथ में चाकू लगने से वह भी मामूली रूप से जख्मी हो गई। न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, जैनब बेगम परिवार के साथ ब्रह्मपुरी की गली नंबर-21 में रहती थीं। परिवार में पति अब्दुल हकीम के अलावा छह बेटे, दो बेटियां व अन्य सदस्य हैं। जैनब के सभी बच्चों की शादी हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अब्दुल हकीम छोटी-छोटी बातों पर जैनब से झगड़ा करता रहता था। मंगलवार दोपहर दोनों अपने कमरे में थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। मारपीट भी होने लगी, तभी हकीम ने चाकू से पत्नी का गला रेत दिया। जैनब के चिल्लाने पर एक बेटे की पत्नी हिना पहुंच गई। बीच-बचाव कराने के चक्कर में उसको भी चाकू लग गया। वह मामूली रूप से जख्मी हो गई। वारदात के बाद आरोपी घर से निकलकर सीधे थाने पहुंचा और समर्पण कर दिया। पुलिस ने जैनब का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया है।