ज्योति यादव, डोईवाला। बीआईएस देहरादून ने द्वारा माजरी ग्रांट ब्लॉक डोईवाला में रविवार को पहली मानक चौपाल का आयोजन किया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व माजरी ग्रांट ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अनिल पाल ने किया, साथ ही बीआईएस टीम देहरादून के संसाधन व्यक्ति बिशन रावत और अनादि सरन भी मौजूद रहे।
चौपाल के दौरान रावत ने दर्शकों को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया, जिसमें आईएसआई, बीआईएस और हॉलमार्किंग आदि के बारे में बताया गया और साथ ही गुणवत्ता मानकों के महत्व और गांव के स्थानीय विकास को बढ़ाने की दिशा में सामुदायिक जुड़ाव की भावना पर भी चर्चा की गई।
ग्राम प्रधान अनिल पाल ने कहा कि पहली बार हमारी ग्राम सभा में इस तरह की पंचायत का आयोजन किया गया है इसके लिए मैं बीस टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं,
कहा कि बीआईएस द्वारा हमें वस्तुओं के मानकीकरण, मुहरांकन और गुणता प्रमाणन गतिविधियों के सुमेलित विकास तथा उससे जुड़े मामलों की जानकारी मिली,
इससे किसानों को निर्यात एवं आयात विकल्पों को प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही यह हमें सुरक्षित विश्वसनीय गुणवत्ता वाले उत्पादन प्रदान कराएगा।
बीआईएस पहल में प्रतिभागियों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया और मानक चौपाल के रूप में सत्र में स्वस्थ चर्चा ने आखिरकार सभी दर्शकों को कुछ फीडबैक दिया और ताज़गी प्रदान की।
सत्र में ग्राम प्रधान अनिल पाल, ताजेंद्र सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान), शेर सिंह पाल, हिमंत सिंह, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।