Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अनलॉक का पहला दिन, शराब की दुकानों में दिखी भारी भीड़

Dehradun – According to the order of the government, the unlock process has started in the state today. After 43 days, the first unlock process has been started today. Due to this unlock, today markets will be opened from 8:00 am to 5:00 pm. The markets are being opened after a long time, due to which the markets are getting crowded. It is worth noting that apart from the markets, the maximum crowd is being seen in the liquor shops. People are seen standing in queues since 5 am to buy liquor. At the same time, people in their queues are fully following the rules. While the police is also trying to maintain complete order.

देहरादून – शासन के आदेश अनुसार आज राज्य में अनलॉक प्रक्रिया शुरु हो चुकी है । पूरे 43 दिन बाद आज पहली अनलॉक प्रक्रिया शुरु की गई है । इस अनलॉक के चलते आज बाजार सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोले जाएंगे । बाजार काफी लम्बें समय बाद खोले जा रहे है , जिसके चलते बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है । गौर करने वाली बात यह है कि बाजारों के अलावा शराब की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है । लोग शराब खरीदने के लिए सुबह 5 बजे से ही कतारों में खड़े नजर आ रहे है ।
वहीं इनका कतारों में लोग पूरी तरीके से नियमों का पालन कर रहे है । जबकि पुलिस भी पूरी व्यवस्था बनाएं रखने का प्रयास कर रही है ।

 

Exit mobile version