देहरादून। रविवार रात को रिंग रोड पर्ल होटल से पहले एक गाड़ी में आग लग गई। राजेश कुमार गांव मदाना खुर्द थाना बहरी जिला झज्जर हरियाणा की सफारी स्ट्रोम संख्या एचआर 26बीवाय0611 में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग से वाहन को भारी नुकसान पहुंचा। वाहन स्वामी राजेश कुमार ने बताया कि मसूरी से आ रहे थे कि अचानक यहां गाड़ी के इंजन में धुआं निकला और आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाई गई किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई। आग लगने का कारण वाहन का इंजन गर्म होने के कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।