Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कचरे के ढेर में आग लगने से मची अफरा-तफरी

ज्योति यादव, डोईवाला। आज भानियावाला हरिद्वार रोड वार्ड नंबर 10 में अचानक खुले मैदान में पड़े कचरे में आग लगने से हड़कंप मच गया, आपको बता दें कि हरिद्वार रोड पर 1 से 2 बीघा ग्राम सभा की जमीन जहां बताया जा रहा है कि कबाड़ीओं द्वारा उस जमीन पर कचरा काफी लंबे समय से फेंका जा रहा था।

वार्ड के सभासद ईश्वर रौथान ने बताया कि उनके द्वारा कई बार इसकी जानकारी शासन प्रशासन को दी गई लेकिन ग्राम सभा की जमीन केवल कूड़े का ढेर बन कर रह गई।

साथ ही उन्होंने बताया कि काफी मात्रा में मैदान मे कूड़ा भरा हुआ था।
और आज दोपहर लगभग 2:30 से 3:00 के बीच उस कचरे के ढेर में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, ढेर अधिक होने के कारण आग भयावह दिखने लगी। सूचना मिलते ही वार्ड के सभासद ईश्वर रौथान द्वारा रानीपोखरी फाइव ब्रिगेड को सूचना दी गई।
साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण रूप से लगी की मैदान से सटे घरों तक आग जा पहुंची।
हालांकि सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने 2 टैंक पानी डालकर आग बुझाई। आग में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से टला।

घटनास्थल पर मौजूद ईश्वर रौथान,यशपाल चौहान,रामकिशन, सुरेश सैनी, गुलाब, मनीष कुमार, बिट्टू यादव आदि कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version