दिल्ली
कनॉट प्लेस स्थित मेडिकल दुकान में लगी आग, अफरा तफरी का माहौल
कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल में स्थित एक मेडिकल दुकान में मंगलवार सुबह आग लगने से अफरा तफरी मच गई। दिल्ली दमकल विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आग लगने की यह घटना आज सुबह 6:45 बजे हुई। हालांकि अबतक किसी के हताहत की खबर नहीं है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। बताया कि आग के कारणों की जानकारी तो फिलहाल नहीं मिल पाई है, लेकिन दमकल की टीम के अनुसार दुकान में भारी मात्रा में सैनिटाइजर रखा हुआ था। हो सकता है इसके कारण आग और अधिक भड़क गई हो।उन्होंने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।