उद्योग नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक जूते के गोदाम में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते दो मंजिला इमारत को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के दौरान वहां कई मजदूर मौजूद थे। जिसमें से कुछ समय रहते बाहर निकल गए और घटना की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दे दी। कुछ ने ऊपर की मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की पंद्रह गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने और राहत कार्य में जुट गई। लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया, आग की भयावहता बढ़ती चली गई। दमकल अधिकारियों ने आग को मध्यम दर्जे का घोषित कर मौके पर कुल 35 गाड़ियों को बुला लिया। इस बीच एनडीआरएफ का दस्ता भी बचाव कार्य के लिए पहुंच गया। समाचार लिखे जाने तक बचाव का कार्य चल रहा है।
मजदूरों के परिजनों के मुताबिक इमारत में कुछ मजदूर फंसे हैं। इन मजदूरों में शमशाद, नीरज, अजय, अभिषेक, सोनू व उसका सगा भाई विक्रम है। बाद में दो मजदूर सुरक्षित बाहर आ गए, जबकि दो सगे भाइयों समेत चार मजदूर अभी भी लापता हैं। दमकलकर्मियों ने इमारत के कुछ हिस्सों में आग बुझाकर तलाशी अभियान चलाया। लेकिन वहां से उन्हें कोई नहीं मिला है।
अभी अन्य जगहों पर कूलिंग का काम चल रहा है। उसके बाद वहां तलाशी अभियान चलाया जाएगा। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। उद्योग नगर के जे ब्लॉक स्थित जूते के गोदाम में सोमवार सुबह 8.53 बजे आग लगने की सूचना मिली। गोदाम मालिक का नाम पंकज गर्ग है। गोदाम में ऑनलाइन शापिंग साइट के लिए जूते व चप्पल की पैकिंग की जाती है। इस गोदाम में करीब दो सौ मजदूर काम करते हैं। जिस समय आग लगी उस समय करीब दर्जन भर मजदूर गोदाम में मौजूद थे।