
रिर्पोट–ज्योति यादव
Final Year Students Performance : डोईवाला–हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कॉलेज प्रबंधन निर्धारित फीस जमा न करने पर एग्जाम में नहीं बैठने दिया गया।
Final Year Students Performance : संस्थान बच्चों से पेपर देने के लिए पहले 25 लाख या ब्लैंक चेक मांग रहा
छात्रों का कहना है कि संस्थान बच्चों से पेपर देने के लिए पहले 25 लाख या ब्लैंक चेक मांग रहा है, लेकिन छात्र –छात्राओं के माता-पिता इतनी मोटी रकम देने में सक्षम नहीं है, जब छात्रों द्वारा चैक या फीस जमा नहीं कराई गई तो उन्हें संस्था द्वारा पेपर से वंचित कर दिया गया।
Final Year Students Performance : संगठन के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए मजबूर
कल शाम से छात्र-छात्राएं संगठन के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो गए है, सोमवार शाम से प्रदर्शन पर बैठे विद्यार्थी, लेकिन आज दूसरे दिन भी संस्था द्वारा छात्रों का संज्ञान नहीं लिया गया, लेकिन विद्यार्थियों के माता-पिता व राजनीतिक पार्टियों के नेता उन्हें समर्थन देने पहुंचे।
चिल–चिल्लाती धूप में भूखे–प्यासे दर्शन पर बैठे विद्यार्थी व उनके माता-पिता बच्चों के भविष्य को लेकर न्याय मांगते नजर आए।
Final Year Students Performance : अन्याय को लेकर आज सड़कों पर उतर चुके
कल के डॉक्टर व देश का भविष्य ,अपने साथ हो रहे अन्याय को लेकर आज सड़कों पर उतर चुके हैं व अपने लिए न्याय की गुहार कर रहे हैं लेकिन अभी तक संस्थान टस से मस नहीं हुआ।।