Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों को मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत बुल्लावाला के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

ज्योति यादव,डोईवाला। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के स्कूल आफ एग्रीकल्चर के बीएससी के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत बुल्लावाला के जनप्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राओं द्वारा मारखम ग्रांट में सप्ताह भर चलाएं गए,ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत किसानों से अनुभव साझा करने और उन्हें नई जानकारी देने के लिए एक कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए।

क्षेत्र पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान परविंदर सिंह ने कहा कि किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं बल्कि देश का पालक भी है, कहा कि कोरोना महामारी में हमें एहसास दिलाया कि वास्तव में जमीन का असली हकदार देश का अन्नदाता है वहीं दूसरी ओर करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन भी है लेकिन विकास की इस दौड़ में लोग इससे विमुख हो रहे हैं जिससे इसका सीधा प्रभाव स्वस्थ अनाज ना मिल पाना हो गया है।

कार्यक्रम आयोजक मंगल सिंह रौथाण ने कहा कि किसानों को वर्षा जल संरक्षण, जल स्रोतों को सुरक्षित रखना, जैविक खेती एवं पशुपालन आदि पर जोर दिया है।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान परविंदर सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य मंजू नेगी, विश्वविद्यालय प्रोफेसर आरपी सिंह,डीन प्रियंका बनकोटी , कोऑर्डिनेटर तनुजा वर्मा,कृषक महिपाल सिंह रावत,अमर सिंह, रावत शुभम चौहान, मंगल रोथान, शाहिद आदि संख्या में स्थानीय किसान और ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Exit mobile version