Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आज से त्यौहार की शुरुआत, पुलिस कोविड को लेकर अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड सहति देश में त्यौहारी सीजन की आज से विधिवत शुरुआत हो गई। साथ ही पुलिस का विशेष रूप से फोकस कोविड से बचाव संबंधी इंतजाम को लेकर होगा। ट्रैफिक सुरक्षा बाजारों के अलावा कोविड की शर्तों का पालन कराने पर विशेष तैयारी है। पुलिस वाहन संबंधी चालानों को भी कम कर कोविड नियमों के उल्लंघन जैसे मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेसिंग के उल्लंघन संबंधी मामलों पर अधिक फोकस करेगी।
आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अहम बैठक के बाद आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने दिशा निर्देश जारी कर दिये है। जनजागरूकता व पब्लिक के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुये सारी कवायद होगी। वर्तमान में दिल्ली में केसो में इजाफा दर्ज हुआ और राज्य में दिल्ली से अधिक मूवमेंट हो रहा है बार्डर खुले है सिर्फ पंजीकरण ही कराया जा रहा है। आईजी अभिनव कुमार के मुताबिक कोविड संक्रमण से लोगों को अधिक से अधिक बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जनता के सहयोग की भी जरूरत है। हरिदार, दून जैसे बड़े जिलां में योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुये मुख्यमंत्री निर्देशों का पालन कराया जायेगा।

Exit mobile version