
ज्योती यादव,डोईवाला। 2 सितंबर की रात लगभग 2 बजे नशेड़ी चोरों ने दशहरा मेला ग्राउंड केशव पुरी वार्ड नंबर 11 के टुबेल से इलेक्ट्रिक वायर को काट लिया,जिससे पानी की व्यवस्था 2 दिन से ठप पड़ी हुई है।
वाल ऑपरेटर राकेश नौटियाल ने बताया कि जब वह सुबह पानी खोलने आए तो उन्होंने देखा चोर तार काट के ले गए और चोरी का प्रयास ऊपर के रास्ते से किया गया है जहां से मोटर निकालने के लिए चैन कॉपी का इस्तेमाल किया जाता है
बताया कि ग्रामीणों द्वारा चोरों की पहचान कर ली गई है जिसकी सूचना भी पुलिस को दे दी गई है पानी के लिए परेशान लोगों पानी की पूर्ति के लिए इधर-उधर से पानी ढोने को मजबूर हो रहे हैं।
परेशान लोगों ने इन चोरों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
राकेश नौटियाल ने बताया कि बुधवार शाम तक पानी सुचारू रूप से मिलने लगेगा।
आपको बता दे की केशवपुरी में दिन प्रति दिन चोरों और नशेड़ियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि किसी के भी घर से साइकिल, कभी किसी की स्कूटी, कभी किसी के घर का तार, यहां तक की तो बनते मकान का सरिया तक चोरी करके ले जाते हैं ये नशेड़ी चोर
क्यों प्रशासन आंख मूंदे बैठा है और लगातार यह चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं इन चोरों पर कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं करता प्रशासन????