Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एफएटीएफ ने बढ़ाई पाक की मुश्किलें, पढ़े पूरी खबर

The Financial Action Task Force (FATF), which monitors money laundering and terrorist financing around the world, has not given any relief to Pakistan this time as well. According to Pakistani media reports, Pakistan will remain in the gray list of FATF. Will keep an eye on Pakistan: Player FATF President Marcus Lear said that Pakistan would be continuously monitored. Although Pakistan has taken action on 26 out of total 26 points, but it has to take effective and effective steps on many parameters. Especially the risk of money laundering is high. This encourages organized crime and corruption. He says that a big task right now is to investigate and punish the organizations designated by the United Nations as terrorist and their masters, which Pakistan has to fulfill.

दुनिया भर में मनी लांड्रिंग और आतंकी वित्त पोषण पर नजर रखने वाले फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को इस बार भी कोई राहत नहीं दी है। पाकिस्तानी मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान बरकरार रहेगा।

लगातार रखी जाएगी पाकिस्तान पर नजर : प्लेयर

एफएटीएफ के अध्यक्ष मारकस लेयर ने कहा कि पाकिस्तान पर लगातार नजर रखी जाएगी। हालांकि पाकिस्तान ने कुल 26 बिंदुओं में से 26 पर कदम उठाए हैं, लेकिन कई मानकों पर उसे असरदार व प्रभावी कदम उठाना हैं। खासकर मनी लांड्रिंग की जोखिम अधिक है। इसके कारण संगठित अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। उनका कहना है कि अभी एक बड़ा काम संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी करार दिए गए संगठनों और उनके आकाओं के खिलाफ जांच और सजा देने का है, जिसे पाकिस्तान को पूरा करना है।

Exit mobile version