
Fatehpur Youth Hanged Himself : फतेहपुर ग्रांट पंचायत भवन बिल्डिंग में निवासरत एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा दी गई है । वही सूचना पर चौकी धर्मावाला से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो पंचायत भवन बिल्डिंग फतेहपुर ग्रांट में निवासरत सनी पुत्र स्वर्गीय बाबूराम उम्र 25 वर्ष* द्वारा अपने कमरे के पंखे से लटक कर फाँसी लगाई गई थी।
Video Player
00:00
00:00
Fatehpur Youth Hanged Himself : उसकी माँ के द्वारा शव को पंखे से नीचे उतारा गया,
जिसके शव को उसकी माँ के द्वारा शव को पंखे से नीचे उतारा गया, मोके पर पुलिस के द्वाराआवश्यक पंचायत नामा की कार्रवाई की गई। वही पुलिस के द्वारा जांच में पाया कि मृतक सनी अत्यधिक नशे का आदी था और नशे में ही मृतक द्वारा फांसी लगाई गई। बताते चलें कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम, की कार्यवाही की गई मृतक सनी की मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल है।