उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

फैट टाइगर में मिलेगी खाने पीने की उत्तम सामग्री–धस्माना

फैट टाइगर में मिलेगी खाने पीने की उत्तम सामग्री–धस्माना

ज्योती यादव डोईवाला। शहर में खाने पीने की उच्च गुणवता परक सामग्री के लिए फैट टाइगर खुल गया है। रविवार को भानियावाला क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रिबन काटकर फैट टाइगर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि फैट टाइगर जैसे आउटलेट डोईवाला परिक्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय खाद्य सामग्री परोसने में सहायक होंगे। ब्रांडेड आइटम से वह रूबरू हो सकेंगे बताया कि पहले दिन से ही लोगों का जमावड़ा आउटलेट में दिखने लगा है प्रतिष्ठान स्वामी ने टाइगर और उससे जुड़ी जानकारियां दी लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक बार जरूर उन्हें मौका दें इस दौरान ताजेंद्र सिंह, नैना, शैफी,पूर्व पालिका अध्यक्ष शमसुद्दीन, डॉक्टर शेर अली, फुरकान अहमद कुरैशी, भीम गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0