Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हाथियों द्वारा किसानों के गन्ने की फ़सल हो रही बर्बाद वन विभाग बना लापरवाह।

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला के झबरावाला गांव मे राजाजी नेशनल पार्क से रोजाना हाथियों द्वारा गन्ने की फ़सल क़ो किया जा रहा है बर्बाद। किसानों क़ो रात भर जाग कर अपने खेतोँ की रखवाली करनी पड़ रही है इससे उनको अपनी जान हथेली पर रखकर बरसात मे किसानो क़ो बड़ी मशक्क्त का सामना करना पड़ रहा है। वन विभाग क़ो कई बार सूचना के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ग्राम खैरी निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि कल रात दिनांक 12 जुलाई 2023 क़ो भी झबरावाला मे नरेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, बीर सिंह, मुकेश थापा, त्रेपन सिंह नेगी, तुलसी सिंह, करीमुद्दीन, तारा चंद, ओम बहादुर गुरुंग, गोपाल तिवारी, हुकम सिंह आदि कई किसानों के खेतोँ मे हाथियों ने घुस कर गन्ने की फ़सल क़ो रौंदा और तहस नहस कर दिया। परन्तु वन विभाग हाथ पर हाथ रखकर किसानों की बर्बादी का नजारा देख रहा है।

उन्होंने बताया कि ज़ब हम राजाजी नेशनल पार्क वालों के पास जाते है तो वो बोलते है शिवालिक वालों के पास जाएँ और यदि शिवालिक वालों के पास जाते है तो वह राजाजी पार्क वालों के पास भेजते है आखिर हाथी किसके है ये अभी तक किसान नहीं जान पाये। आखिर किसान अपनी शिकायत लेकर जाएँ कहाँ। बस इसी जुस्तजु मे किसान अपनी फसलों क़ो बर्बाद होते देख रहा है।

Exit mobile version