उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ज्योति यादव,डोईवाला। किसानों की मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन। डोईवाला तहसील परिसर में किसान एकत्रित हुए और संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले सैकडों किसान जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे।

ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए किसानों ने जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से बर्बाद हो रही किसानों की फसलों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चांदमारी व सत्ती वाला से लगती हुई राजा जी नेशनल पार्क की सीमा से रडार के लिए जाने वाले रास्ते पर गेट खुला होने के कारण वहां से आवारा पशु व जंगली जानवर खेतो में घुस कर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

मांग करते हुए वन विभाग व रडार अथॉरिटी से गेट को बन्द करने अथवा गेट कीपर की व्यवस्था करने की मांग की। किसानों ने बे मौसम बरसात से चौपट हुई गेहूं की फसल का सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाये जाने की भी मांग की।

किसानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे महिला पहलवानों को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए मांग की कि केंद्रीय मंत्री बृजभूषण को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए।

 

ज्ञापन देने वालों में किसान मोर्चे के संयोजक बलबीर सिंह, किसान सभा मण्डल सचिव याक़ूब अली, सुरेन्द्र सिंह खालसा, ज़ाहिद अंजुम, हरबंश सिंह, जगजीत सिंह, शुभम काम्बोज, गुरचरण सिंह, एडवोकेट शाकिर हुसैन, महेश लोधी, गुरदीप सिंह आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0