डोईवाला
रिपोर्ट – ज्योति यादव
डोईवाला – डोईवाला के गन्ना समिति में सभी किसानों ने डोईवाला चौक तक सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की वह काले कानून की प्रतियां जलाई गई, आपको बता दें कि आज के ही दिन 5 जून 2020 को जब संपूर्ण लॉकडाउन था अब यह कृषि कानून कानून बनाया गया था आज इस कानून को लागू हुए पूरा 1 साल हो चुका है अभी भी किसानों में कृषि कानून को लेकर आक्रोश देखा जा सकता है मोहित उनियाल जी ने कहां की जब तक यह कृषि का कानून वापस नहीं लिया जाता ऐसे ही आंदोलन जारी रहेगा, किसान संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष हरेंद्र जी ने तोहाना के किसानों को जल्द से जल्द रिहा करने की सरकार से मांग की कृषि कानून के विरुद्ध किसानों को आंदोलन करते हुए 6 महीने पूरे हो चुके हैं आगे भी आंदोलन जारी रहेगा ऐसा किसानों का कहना है !