Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला चौक पर किसानों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर, काले कानून की प्रतियां जलाई

Doiwala - In the sugarcane committee of Doiwala, all the farmers raised slogans against the government till Doiwala Chowk, copies of that black law were burnt, let us tell you that on this day on June 5, 2020, when there was complete lockdown, now this agricultural law law was made Today, it has been a full year since this law came into force, still the anger among the farmers can be seen about the agricultural law, where did Mohit Uniyal ji, until this law of agriculture is not withdrawn, the same movement will continue, Farmers United Front President of Harendra ji demanded from the government to release the farmers of Tohana at the earliest, 6 months have been completed by agitating the farmers against the agricultural law, the farmers say that the agitation will continue even further!

डोईवाला
रिपोर्ट – ज्योति यादव
डोईवाला – डोईवाला के गन्ना समिति में सभी किसानों ने डोईवाला चौक तक सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की वह काले कानून की प्रतियां जलाई गई, आपको बता दें कि आज के ही दिन 5 जून 2020 को जब संपूर्ण लॉकडाउन था अब यह कृषि कानून कानून बनाया गया था आज इस कानून को लागू हुए पूरा 1 साल हो चुका है अभी भी किसानों में कृषि कानून को लेकर आक्रोश देखा जा सकता है मोहित उनियाल जी ने कहां की जब तक यह कृषि का कानून वापस नहीं लिया जाता ऐसे ही आंदोलन जारी रहेगा, किसान संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष हरेंद्र जी ने तोहाना के किसानों को जल्द से जल्द रिहा करने की सरकार से मांग की कृषि कानून के विरुद्ध किसानों को आंदोलन करते हुए 6 महीने पूरे हो चुके हैं आगे भी आंदोलन जारी रहेगा ऐसा किसानों का कहना है !

Exit mobile version