ज्योति यादव, डोईवाला। आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयंती के अवसर पर गन्ने के भुगतान व संयुक्त किसान मोर्चे की 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली को लेकर डोईवाला गन्ना सोसाइटी के किसान सभागार में ताजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन किसान सभा के मण्डल सचिव याक़ूब अली ने किया ।
बैठक में किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण उपस्थित हुए।
संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक से पूर्व स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणीय और आज़ाद हिन्द फ़ौज के नेता सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं उपस्थित सभी किसानों ने उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनको याद करते हुए श्रधांजलि अर्पित की ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण व जिलाध्यक्ष एवं मोर्चे के नेता दलजीत सिंह ने कहा कि गन्ने के भुगतान को लेकर लगातार किसानों द्वारा आंदोलन करने के बावजूद मात्र 14 दिन का भुगतान दिया जा रहा है जो किसानों के साथ सरासर धोका है । उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही मिल द्वारा भुगतान की प्रक्रिया को नहीं बढ़ाया तो संयुक्त किसान मोर्चा 7.50%ब्याज सहित गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन करेगा ।
बैठक को संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह व किसान नेता उमेद बोरा ने सम्बोधित करते हुए गन्ना मिल द्वारा जारी किए गए भुगतान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जिस मिल के अधिशासी निदेशक को उसके अच्छे कार्य के लिए किसानों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है क्या उस अधिकारी को किसानों को कोई फ़िक्र है । उन्होंने कहा कि मात्र 14 दिन का भुगतान वह भी मिल के चलने के दो माह बाद करना ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।
जो कि सोसायटी से लिये गये कर्जे की पूर्ति ही कर सकता है । उन्होंने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली को कामयाब करने के लिए किसानों से भागीदारी करने की अपील की ।
बैठक को किसान सभा मण्डल सचिव याक़ूब अली व मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने सम्बोधित करते हुए ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने के लिए 26 जनवरी को सुबह10 बजे गन्ना सोसाइटी डोईवाला के परिसर में एकत्रित होने की अपील करते हुए कहा कि एक वर्ष से अधिक दिल्ली में चले आंदोलन के दौरान 750 से अधिक किसानो ने अपनी शहादत दी परन्तु केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ कानून वापस लिए जाने की घोषणा की लेकिन एमएसपी पर जो वायदा किया था उस पर खरी नहीं उतरी जिससे नाराज संयुक्त किसान मोर्चा केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर पूरे भारत मे किसान ट्रैक्टर रैली कर सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करेगा ।
बैठक में किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा व किसान सभा के मण्डल उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम ने कहा कि किसानों को हमेशा अपने गन्ना भुगतान के लिए आंदोलन करना पड़ता है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि सालभर तक किसान गन्ने की खेती को तैयार करता है और फिर उसे सप्लाई करने के बाद भुगतान के लिए संघर्ष करना पड़ता है जबकि माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार किसानों को प्रत्येक14 दिन के अंतराल से गन्ने का भुगतान किया जाना चाहिए और विलम्ब की स्थिति में 7.50% ब्याज सहित के किसानों को गन्ने का भुगतान मिल द्वारा किये जाने का प्राविधान है ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए गन्ना सोसायटी के चेयरमैन मनोज नौटियाल एवं डारेक्टर कमल अरोड़ा ने कहा कि जानकारी के अनुसार डोईवाला गन्ना मिल द्वारा लगभग ग्यारह करोड़ की तीस हजार बोरी चीनी बेची जा चुकी बावजूद इसके फिर भी बैंक से कर्ज लेकर किसानों को आंशिक भुगतान लगभग 9 करोड़ रुपए मात्र 14 दिन का किया जाना किसानों के साथ ना इंसाफी है। उन्होंने मिल प्रशासन से किसानों को दो माह गन्ना सप्लाई के बाद 45 दिन तक का भुगतान ब्याज सहित करने की मांग की ।
बैठक को किसान नेता हरबंश सिंह, जगजीत सिंह, अनूप कुमार पाल आदि ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में पूरण सिंह ,किशन सिंह, इलियास अली, जरनैल सिंह, जागीरी राम, मुहम्मद उस्मान, मिलनजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शाहबुद्दीन,आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित हुए ।