Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

किसान नेता राकैश टिकैत का बड़ा बयान, 6 फरवरी को यूपी और उत्तराखंड में नहीं किया जाएगा चक्काजाम !

rakesh taikat

देहरादून : किसान संगठनों ने कल यानी कि 6 फरवरी को चक्का जाम करने का ऐलान किया था जिसके बाद हरिद्वार पुलिस समेत उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी और हर तैयारी पूरी करली थी. लेकिन अब इस पर किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान दिया है और चक्का जाम से अपने कदम पीछे खींचे हैं. राकेश टिकैत ने कहा है कि कल यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा. किसान सिर्फ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे. बता दें कि यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं करने का ऐलान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नेता राकेश टिकैत और बलबीर सिंह राजेवाल ने किया है. वहीं उत्तराखंड पुलिस अभी भी हर परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट है।

राकेश टिकैत के मुताबिक, इस बार का चक्का जाम सिर्फ तीन घंटे (दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक) का होगा. इस दौरान लोग अपने-अपने इलाकों में सड़कों को जाम करेंगे और रास्तों पर बैठकर विरोध दर्ज कराएंगे. तीन घंटे के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंप दिया जाएग..चक्का जाम को लेकर दिल्ली, यूपी और हरियाणा की पुलिस ने किसान नेताओं के साथ बैठक की. साथ ही कई रूटों में बदलाव भी किया गया है

Exit mobile version