Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

किसानों को मिले अपनी उपज का उचित दाम : मोहित उनियाल

किसानों को मिले अपनी उपज का उचित दाम : मोहित उनियाल

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र में अनाज व सब्जी मंडी स्थापित करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों द्वारा डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। सरकार से मांग करते हुए कहा की डोईवाला क्षेत्र में अनाज व सब्जी मंडी की स्थापना की जाए, ताकि किसानों को अपनी उपज का उचित दाम मिल पाए व साथ ही गन्ने की फसल का भुगतान किया जाए।

किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा कि मंडियों में अनाज बेचने वाले किसानों को उपज की अच्छी कीमत मिलती है, जबकि बिचौलियों या निजी व्यापारियों को बेचने पर निर्धारित मूल्य से कम दाम मिलता है।

डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट ने कहा कि डोईवाला के किसानों के सामने अपनी अन्य फसलों के विक्रय के लिए नजदीक में कोई बाजार उपलब्ध नही है। डोईवाला क्षेत्र में अनाज मंडी नही होने के कारण किसानों को अपनी उपज का बहुत कम दाम मिल पाता है।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में आय का मुख्य स्रोत खेती है यहाँ ज्यादातर किसान गन्ना, गेंहू, धान, आलू, तोरिया व अन्य फसल की खेती करते हैं।

गन्ने की फसल की आपूर्ति तो डोईवाला चीनी मील पूरी करती है मगर किसानों को समय पर भुगतान नही किया जाता। किसानों की हमेशा से मांग रही है कि उन्हें अपनी फसल का उचित दाम मिले, मगर आज भी किसानों की एमएसपी की मांग की ओर सरकार का ध्यान नही है।

इस दौरान गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल, ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह, राजबीर खत्री, करतार नेगी, सभासद बलविंदर सिंह, मोंटी, सावन राठौर, एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version