Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गन्ना आपूर्ति की पर्चियां में ठगी का आरोप लगाकर किसानों ने गन्ना समिति में काटा हंगामा।

oplus_0

ज्योती यादव, डोईवाला। स्थानीय गन्ना किसानों ने गन्ना समिति डोईवाला पर गन्ना आपूर्ति करने वाली पर्चियां में ठगी को लेकर कुछ बड़े गन्ना किसानों को अधिक पर्चियां देने का आरोप लगाकर समिति परिसर में जमकर हंगामा काटा, किसानों ने आरोप लगाया कि समिति कुछ लोगों को जानबूझकर लाभान्वित कर अधिक पर्चियां दे रही है।

 बृहस्पतिवार को सुबह काफी संख्या में क्षेत्र के किसान गन्ना समिति पहुंचे और आक्रोशित होकर समिति की पर्ची वितरण प्रणाली को लेकर हंगामा करने लगे।

 किसान बलबीर सिंह, विक्रम सिंह और याकूब अली आदि ने कहा कि समिति ने जानबूझकर ऐसी व्यवस्था बनाई जिससे बड़े किसानों को गन्ना आपूर्ति के लिए अधिक पर्चियां मिल गई जबकि मझौली किसनो को पर्चियां नहीं मिल सकी जिससे उनका गाना खेतों में खड़ा रहकर सूखने के कगार पर आ गया, किसानों ने कहा कि समिति छोटे किसानों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति पर काम कर रही है और बड़े किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है इस संबंध में उन्होंने गन्ना समिति को ज्ञापन भी दिया और समस्या के निदान की मांग की।

समिति के सचिव गांधी राम ने बताया कि कुछ व्यावहारिक दिक्कतें आई थी, अब बड़े किसानों की पर्चियां पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा ।

Exit mobile version