Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Farmers Angry With Sugarcane Supply : समय पर भुगतान एवं गन्ने की सप्लाई न होने से नाराज किसानों ने (ई डी) के कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Farmers Angry With Sugarcane Supply

Farmers Angry With Sugarcane Supply

रिर्पोट –ज्योति यादव

Farmers Angry With Sugarcane Supply : डोईवाला। आज क्षेत्र के सैंकड़ों किसान गन्ना सोसायटी के किसान सभागार में एकत्रित हुए जहां से अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष श्री दलजीत सिंह के नेतृत्व में मिल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए गन्ना मिल अधिशासी निदेशक के कार्यालय पहुंचे।

Farmers Angry With Sugarcane Supply : किसानों ने नाराजगी का इज़हार करते हुए मिल प्रशासन को आड़े हाथों लिया।

उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि गन्ना भुगतान को लेकर डोईवाला मिल अधिशासी निदेशक क्षेत्र के किसानों के साथ झूठ बोल कर बेवकूफ बनाने का काम कर रहा है।  गत दिनों धरना प्रदर्शन के समय ईडी ने 12 मार्च तक 31 दिसम्बर2021 तक का भुगतान करने का वायदा किया था जो बिल्कुल झूठा साबित हुआ जिसको अब किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

किसान नेता उमेद बोरा ने कहा कि मौजूदा ईडी अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वाहन नहीं कर रहा है उन्होंने कहा कि वर्तमान ईडी क्षेत्र के भोलेभाले किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहा है जो कि किसानों से किये अपने वायदे को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

Farmers Angry With Sugarcane Supply : प्रशासन के खिलाफ अधिशासी निदेशक के कार्यालय के सामने धरना देंगे

किसान नेता मोहित उनियाल व सुरेन्द्र सिंह खालसा ने कहा कि  वर्तमान ईडी की संवेदनहीनता के चलते जहाँ एक ओर किसान परेशान हैं वहीं दूसरी ओर मिल को गन्ना सप्लाई करने वाले ट्रांसपोर्टर भी समय पर गाड़ी खाली नहीं होने से बहुत दुखी है।
उपस्थित किसानों को किसान नेता ज़ाहिद अंजुम, बलबीर सिंह ,याक़ूब अली, मनोज नौटियाल ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि मिल प्रबंधन 22 मार्च तक, 15 जनवरी2022 तक का भुगतान एवं सप्लाई को दुरुस्त नहीं करता तो किसान 23 मार्च 2022 को मिल प्रशासन के खिलाफ अधिशासी निदेशक के कार्यालय के सामने धरना देंगे।

Farmers Angry With Sugarcane Supply : प्रदर्शन को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष किसान शामिल थे

प्रदर्शन को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, सरजीत सिंह,अनूप पाल ने भी सम्बोधित किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से जगजीत सिंह, किशन सिंह, समशाद अली, शुभम काम्बोज, गुरदीप सिंह, हरबंश सिंह, अय्यूब हसन, जसबीर सिंह, श्याम लाल, इस्लामुद्दीन, गौरव मल्होत्रा, संगीत कुमार, सरबजीत सिंह, किसान शामिल थे ।

Exit mobile version