उत्तराखंडगढ़वालदेशदेहरादूनबड़ी ख़बरराजनीति

उत्तराखंड में किसान आन्दोलन जारी, आज रहेगा भारत बंद, पुलिस प्रशाशन अलर्ट।

उत्तराखंड में भी किसानों के भारत बंद का असर सोमवार सुबह से दिख रहा है। इस भारत बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ चुका है। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में भारत बंद को लेकर किसानों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। वहीं सोमवार को साप्ताहिक बंदी की वजह से ज्यादातर दुकानें बंद हैं। यहां पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने बाजपुर में हाईवे पर वाहनों को रोक दिया है। जिसकी सूचना पर पुलिस बल के साथ सीओ मौके पर पहुंचे, हल्द्वानी में भारत बंद अभी तक सफल नजर नहीं आ रहा है। बाजार में अधिकतर दुकानें, फल-सब्जी मंडी खुली हुईं हैं। वहीं हल्द्वानी में संयुक्त किसान मोर्चा एवं अन्य संगठनों के लोगों ने जुलूस निकाला और कहा कि कृषि कानून वापस न होने तक यह विरोध जारी रहेगा।दून में डीएम ऑफिस तक शांतिपूर्ण ढंग से निकलेगा मार्च कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के दौरान टिकैत देहरादून में घंटाघर से डीएम ऑफिस तक शांतिपूर्वक मार्च निकालकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेगा। दून में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अलावा किसी अन्य व्यापारिक संगठन ने बंद को समर्थन देने से इंकार किया है। भाकियू की प्रदेश प्रभारी ऊषा तोमर ने कहा कि किसी भी संगठन पर न तो कोई दबाब डाला जाएगा और न ही जबरदस्ती बंद कराया जाएगा। किसान शांतिपूर्ण ढंग से डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति तक अपनी मांग पहुंचाएंगे।

300 से भी अधिक दिनों से किसान आन्दोलन जरी है। 

तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान विगत 300 से भी अधिक दिनों से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले देशभर में आन्दोलन कर रहे हैं। मांगों पर अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई संज्ञान न लेने से आहत किसानों ने सोमवार को भारत बंद का एलान किया है। उत्तराखंड में बारात बंद आन्दोलन सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक जारी रहेगा।
पांच कंपनी पीएसी रहेगी तैनात, एटीएस भी अलर्ट मोड पर किसानों के भारत बंद आंदोलन को लेकर दून पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है। देहरादून जिले में महत्वपूर्ण स्थानों पर पांच कंपनी पीएसी तैनात है। इसके साथ ही एंटी टेररिस्ट स्क्वाॅड (एटीएस) को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने सभी थानों को अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।किसान यूनियन तोमर ने भी किया किनारा भाकियू तोमर गुट हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल है, लेकिन आज के बंद आन्दोलन को उनका कोई समर्थन नहीं है। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष संदीप चौहान ने कहा कि यूनियन बंद में शामिल नहीं होगा।

रुड़की में रैली निकालकर तहसील में दिया जायेगा ज्ञापन, उत्तराखंड पुलिस-प्रशासन अलर्ट।

किसान संगठनों के सोमवार को भारत बंद को देखते हुए रुड़की शहर से लेकर देहात तक पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। खुफिया विभाग भी किसान संगठनों के कार्यक्रमों और उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है तो वहीं, किसानों के भारत बंद को देखते हुए शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी बल तैनात है। भारत बंद के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इस मुद्दे को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है। भारत बंद को लेकर किसान रुड़की के प्रशासनिक भवन, रामनगर चौक, भगवानपुर टोल प्लाजा और भगवानपुर ब्लॉक के पास कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड किसान मोर्चा जुलूस निकालेगी। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ ने बताया कि किसान आन्दोलनकारी प्रशासनिक भवन पर एकत्र होंगे। इसके बाद जुलूस निकालते हुए तहसील पहुंचेंगे, जहां पर अधिकारियों को ज्ञापन सौंप दिया जाएगा। वहीं भारतीय किसान यूनियन रोड़ के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने बताया कि किसान मलकपुर चुंगी से जुलूस शुरू करेंगे। इस दौरान किसी दुकानदार के साथ जबरदस्ती नहीं की जाएगी। जुलूस विभिन्न मार्गों से होकर तहसील पहुंचेगा। वहीं भारतीय किसान यूनियन मंगलौर में जुलूस निकालेगी। ऐसे में इन सभी जगहों पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी।

रिपोर्ट संध्या कौशल। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0