संवाददाता(देहरादून): संसद में पास हुए तीन कृषि विधेयको का विरोध अब सड़को पर जोर पकड़ने लगा है। जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि चक्काजाम में पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड समेत करीब पूरे देश के किसान समेल्लन में शामिल है।
राजधानी में केंद्र सरकार द्वारा लाये गए किसान बिल के विरोध में प्रस्तावित मार्च व चक्का जाम के क्रम में राजधानी दून में भारतीय किसान यूनियन व अन्य प्रदेर्शनकरियो ने मोहब्बेवाला से आईएसबीटी तक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान पुलिस भी तैनात रही लेकिन जाम लगने से लोगो को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।