उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

देहरादून एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के श्वान दस्ते का विदाई व स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

ज्योति यादव डोईवाला: लगभग 10 वर्षों तक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की इकाई एएसजी देहरादून के श्वान दस्ते का हिस्सा रहे दो श्वान, फायरबॉय और जैंटलमैन गुरुवार दिनांक 01 दिसंबर 2022 को बल से सम्मान पूर्वक सेवानिवृत हो गए।

दोनों श्वान लगभग 10 वर्ष तक बल में सेवा देते रहे तथा अपने सेवा अवधि के दौरान अपने सामान्य कर्तव्य के अतिरिक्त भिन्न-भिन्न मौकों पर आयोजित किए जाने वाले मॉक अभ्यासों, दैनिक एंटी सैबोटेज चेक व वीआईपी आवागमन के दौरान भी उक्त दोनों श्वानों ने अपनी काबिलियत का परिचय दिया।

इसके अतिरिक्त एएसजी देहरादून की इकाई ने दो नये श्वानों को एएसजी में सम्मिलित किया जो कि हाल ही में रांची स्थित प्रशिक्षण केंद्र से अपनी छह माह की बुनियादी ट्रेनिंग पूरी करके आये हैं, जिनका नाम रेम्बो तथा रेंजर है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एएसजी देहरादून के इकाई कमांडर उप कमांडेंट/कासो श्री वी०वी०एस० गौतम ने विदाई समारोह के दौरान दौनों श्वानो के 10 वर्ष लंबी सेवा अवधि के दौरान सेवा व समर्पण की सराहना करते हुए दोनों स्वानों को बल से कर्तव्य मुक्त करते हुए उनकी सेवानिवृति की घोषणा की।

दो नये श्वानों को एएसजी में सम्मिलित किया व उनका स्वागत किया। इस मौके पर विमानपत्तन निदेशक प्रभाकर मिश्रा, भा०वि०प्रा० के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, सभी एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विमानपत्तन पर कार्यरत सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विमानपत्तन निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने दोनों श्वानों के उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए दोनों श्वानों को इनके नए अभिवावकों/संरक्षणकर्ताओं को सौंप दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0