Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रसिद्ध पैराग्लाइडर शुभांग का हुआ निधन

देहरादून। प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स से पिछले लंबे समय से जुड़े प्रसिद्ध पैराग्लाइडर शुभांग रतूड़ी का निधन हो गया है। इस खबर से एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र से जुड़े लोगों में शोक की लहर है। शुभांग जहां हिमालयन एडवेंचर एरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष थे वही कुछ दिनों पहले पौड़ी जिले के सतपुली बिलखेत में पैराग्लाइडिंग विकसित करने के उद्देश्य से उड़ाई गयी एक प्रायोगिक फ्लाइट से गिर कर वह घायल हो गए थे।
दुर्घटना के बाद देहरादून जौलीग्रांट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इवेंट में घायल हुए रतूड़ी ने अस्पताल से एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था “शो मस्ट गो ऑन” यानी कि उन्होंने जो शुरुआत की है वह खत्म नहीं होनी चाहिए और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में एयरोस्पोर्ट्स विकसित होना चाहिए। जिससे यह पहाड़ी युवाओं के लिए रोजगार का एक जरिया बन सकता है। लेकिन दुर्भाग्यवश रतूड़ी अपनी चोट से उबर नहीं पाये और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रतूड़ी की मौत से प्रदेश के एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों में शोक की लहर है।

Exit mobile version