Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इस दिग्गज नेता का कोरोना से निधन , पूरे देश में शोक की लहर

Rishikesh - Rishikesh is a very big and sad news is coming out. Let me tell you, that the world famous environmentalist Sundarlal Bahuguna has passed away today i.e. on Friday. According to reports, Sudarlal Bahuguna Corona was infected, due to which he was admitted to AIIMS Hospital in Rishikesh. He was undergoing treatment at AIIMS Hospital for a long time. But on Friday, he died suddenly due to deteriorating condition. There is a wave of mourning in the entire country including the state of the news of his death. Please tell that Sundarlal Bahuguna was a famous Garhwali environmentalist and leader of the Chipko movement. Who had been fighting for the preservation of forests in the Himalayas for many years. It is worth noting that he was one of the prominent member of the Chipko movement in the 1970s. Later he also spearheaded the Anti Tehri Dam movement starting in the 1980s and early 2004.

ऋषिकेश – ऋषिकेश  एक बहुत ही बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है । आपको बता दें, कि विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का आज यानी शुक्रवार को निधन हो गया है । खबरो की माने तो सुदरलाल बहुगुणा कोरोना संक्रमित थे , जिसके चलते उन्हें ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था । लम्बें समय से उनका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा था । लेकिन शुक्रवार को अचानक हालत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई । उनके निधन की खबर से प्रदेश सहित पूरे देश में शोक की लहर है ।बता दें, कि सुंदरलाल बहुगुणा प्रख्यात गढ़वाली पर्यावरणवादी और चिपको आंदोलन के नेता थे। जो पिछले कई वर्षों से हिमालय में वनों के संरक्षण के लिए लड़ रहे थे। गौर करने वाली बात यह है कि  वह पहले 1970 के दशक में चिपको आंदोलन के प्रमुख सदस्य में से एक थे. बाद में 1980 के दशक से शुरू होकर 2004 के शुरू में एंटी टिहरी डैम आंदोलन की अगुवाई भी की थी ।

 

 

 

 

 

Exit mobile version