ऋषिकेश – ऋषिकेश एक बहुत ही बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है । आपको बता दें, कि विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का आज यानी शुक्रवार को निधन हो गया है । खबरो की माने तो सुदरलाल बहुगुणा कोरोना संक्रमित थे , जिसके चलते उन्हें ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था । लम्बें समय से उनका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा था । लेकिन शुक्रवार को अचानक हालत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई । उनके निधन की खबर से प्रदेश सहित पूरे देश में शोक की लहर है ।बता दें, कि सुंदरलाल बहुगुणा प्रख्यात गढ़वाली पर्यावरणवादी और चिपको आंदोलन के नेता थे। जो पिछले कई वर्षों से हिमालय में वनों के संरक्षण के लिए लड़ रहे थे। गौर करने वाली बात यह है कि वह पहले 1970 के दशक में चिपको आंदोलन के प्रमुख सदस्य में से एक थे. बाद में 1980 के दशक से शुरू होकर 2004 के शुरू में एंटी टिहरी डैम आंदोलन की अगुवाई भी की थी ।