Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजकीय सम्मान के साथ हुआ मशहूर पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

Rishikesh - the protector of the Himalayas, the leader of the Chipko movement and the famous environmentalist Sundarlal Bahuguna The last rites were performed at Purnanand Ghat in Rishikesh with state honors. During this, Uttarakhand Assembly Speaker Premchand Aggarwal paid floral tributes on the body of Sunderlal Bahuguna by paying floral tribute. The Speaker said that today we have lost a precious gem of the country. Bahuguna ji, who always has the highest goal of protecting Himalaya and protecting the environment, has made his historic contribution from Sarvodaya movement, Chipko movement to freedom struggle. Shri Aggarwal said that he was fortunate that he had discussions with Bahuguna ji on many subjects and he always played the role of a guide. Shri Aggarwal said that his departure has brought an end to an era. During this period, Dehradun District Officer Ashish Shrivastava, Rishikesh Deputy District Magistrate Varun Chaudhary and many other public representatives and officials were present.

ऋषिकेश –  हिमालय के रक्षक, चिपको आंदोलन के प्रणेता और मशहूर पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का अंतिम संस्कार आज ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया । इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सुंदरलाल बहुगुणा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज हमने देश के एक बहुमूल्य रत्न को खो दिया।हिमालय की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा के लक्ष्य को सदैव सर्वोपरि रखने वाले बहुगुणा जी ने सर्वोदय आंदोलन, चिपको आंदोलन से लेकर स्वतंत्रता संग्राम में अपना ऐतिहासिक योगदान दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि कई विषयों पर बहुगुणा जी के साथ उनकी चर्चा होती थी और वह हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका अदा करते थे।श्री अग्रवाल ने कहा की उनके जाने से एक युग की समाप्ति हुई है । इस दौरान देहरादून के जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

 

 

 

 

Exit mobile version