Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

फेसबुक पर बनाया था महिला का फर्जी अकांउट, करा आपत्तिजनक पोस्ट, तुंरत हुआ गिरफ्तार

संवाददाता(देहरादून) : आजकल सोशल मीडिया का टेन्ड कुछ ज्यादा ही चल रहा है। जिसके चलते बहुत ही ज्यादा लोग इसका गलत इस्तेमाल करते है, चाहे वो खुद एक पुरूष हो पर महिला का फेसबुक अकांउट बना कर उसमें कुछ महिलाओं से बातचीत का सिलसिला बनाकर चालु हो जाते है। अपने काम में लग जाते है ठीक वैसा ही मामला हम अपने पाठको को बताने वाले है जिसमें एक पुरूष ने महिला का अकांउट बनाकर उसमें लोगों के साथ चैट की तथा बाद में आपत्तिजनक पोस्ट डालकर पकड़ा गया पुलिस के हाथ। चलिए आपको बताते है घटना का पूर्ण विवरण……..

आपको बता दे वादिनी कोमल (काल्पनिक नाम) के द्वारा एक प्रार्थना पत्र शिकायत जांच प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय देहरादून में प्रेषित किया गया था, कि फेसबुक पर किसी व्यक्ति द्वारा कल्लू शर्मा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर वादिनी की फोटो एडिट करके आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, जिसे साइबर सेल में शिकायत करने के पश्चात बंद करा दिया गया था, लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा पुनः काजल सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई है, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राप्त तहरीर पर जांच व साइबर सेल रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 07.10.2020 को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 – 158/2020 धारा-67 आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। तथा उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार विवेचना निरीक्षक विद्या भूषण सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट के सुपुर्द की गई।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशानुसार एवं क्षेत्र का अधिकारी मसूरी महोदय के पर्यवेक्षण में मुझ थानाध्यक्ष द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश एवं महत्वपूर्ण जानकारी व अंतर्गत धारा 55 सीआरपीसी नोटिस का पालन करते हुए एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.10.2020 को सुद्दोवाला चौक पर चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना एवं प्रभारी साइबर सेल एसआई श्री नरेश सिंह राठौड़ मय टीम से प्राप्त उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुद्दोवाला के पास खड़े व्यक्ति भारत मिश्रा पुत्र तेज प्रकाश मिश्रा निवासी 156/8 क्वार्टर क्लेमेंटाउन देहरादून उम्र 28 वर्ष को पकड़ लिया गया एवं कपड़े व्यक्ति तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक OPPO तथा Mi कंपनी के मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनको चेक करने पर मोबाइल की गैलरी में महिलाओं के नग्न /अर्धनग्न फोटो स्टोर मिले तथा फेसबुक चेक करने पर काजल सिंह नाम का फर्जी अकाउंट मिला जिसमें वादिनी के एडिटिंग किए हुए आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किए हुए पाए गए जिस पर उक्त व्यक्ति को जुर्म धारा- 67 आईटी एक्ट से अवगत कराते हुए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हिरासत पुलिस लिया गया एवं मोबाइल को कब्जे पुलिस लिया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। ऐसे शातिर साइबर अपराधी की गिरफ्तारी से वादिनी तथा जनता के लोगों द्वारा पुलिस कार्य प्रणाली का विश्वसनीयता से आभार व्याप्त करते हुए कहा गया कि इस गिरफ्तारी से भविष्य में साइबर अपराधियों का ऐसी गलती करने का साहस नहीं होगा तथा महिलाओं की स्वतंत्रता एवं सम्मान बना रहेगा तथा पुलिस कार्यप्रणाली पर सदैव भरोसा बना रहेगा।

अभियुक्त ने पुछताछ के दौरान बताया कि वादिनी कोमल (काल्पनिक नाम) से उनकी पूर्व में दोस्ती थी जब आपस में अनबन के चलते दोस्ती टूट गई तो अभियुक्त ने बदला लेने के लिए वादिनी के फोटो को एडिट कर नग्न /अर्धनग्न बनाकर फेसबुक पर काजल सिंह व अन्य नामों से फर्जी आईडी बनाकर एडिट फोटो को अपलोड कर दिए गए थे।

Exit mobile version