Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डीजीपी अशोक कुमार का फेसबुक पर बना फेक अकाउंट , जाने फिर क्या हुआ  

Dehradun - Asking people for money by creating a fake ID of an eminent person on a social networking site like Facebook is not a new thing. Often such news keeps coming out that it has been misused by making a fake ID of a big leader or celebrity. It is worth noting that this time the victim of this incident is none other than Uttarakhand DGP Ashok Kumar. Yes, recently, cyber criminals demanded money from people through messenger by creating a fake ID on Facebook in the name of DGP Ashok Kumar. When the police came to know about this, there was a stir in the police department, but it was a relief that after 2 hours of hard work, the fake ID of DGP Ashok Kumar was blocked. At the same time, if sources are to be believed, the cyber cell is currently probing the matter.

देहरादून  – फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर किसी प्रख्यात व्यक्ति की फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगना कोई नई बात नहीं है  । अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती है कि किसी बड़े नेता या फिर सेलिब्रिटी की फेक आईडी बनाकर उसका गलत इस्तेमाल किया गया हो । गौर करने वाली बात यह है कि इस बार इस घटना  के शिकार और कोई नहीं बल्कि उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार हुए है । जी हां हाल ही में साइबर अपराधियों द्वारा  डीजीपी अशोक कुमार के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बना कर मैसेंजर के जरिए लोगो से पैसो की मांग की गई । जब ये बात पुलिस को पता चली तो  पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया लेकिन राहत भरी बात यह रही कि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डीजीपी अशोक कुमार  की फेक आईडी को ब्लॉक कर दिया गया  । वहीं सूत्रों की माने तो अभी साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है ।

Exit mobile version