देहरादून – फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर किसी प्रख्यात व्यक्ति की फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगना कोई नई बात नहीं है । अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती है कि किसी बड़े नेता या फिर सेलिब्रिटी की फेक आईडी बनाकर उसका गलत इस्तेमाल किया गया हो । गौर करने वाली बात यह है कि इस बार इस घटना के शिकार और कोई नहीं बल्कि उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार हुए है । जी हां हाल ही में साइबर अपराधियों द्वारा डीजीपी अशोक कुमार के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बना कर मैसेंजर के जरिए लोगो से पैसो की मांग की गई । जब ये बात पुलिस को पता चली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया लेकिन राहत भरी बात यह रही कि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डीजीपी अशोक कुमार की फेक आईडी को ब्लॉक कर दिया गया । वहीं सूत्रों की माने तो अभी साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है ।