Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मास्क नहीं पहना तो भरना पड़ेगा “इतना’ जुर्माना, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दिए निर्देश

Dehradun - The state police is constantly working hard to prevent corona. At the same time, on Saturday, on Saturday, on behalf of Director General of Police Uttarakhand Ashok Kumar, all the district in-charge have been directed that if a person has not worn the mask correctly and the mask is hung under the nose and mouth or in the throat, then on it Fines should be equal to not wearing masks. For the first time such a person should be fined 500 in violation, 700 for the second time and then a fine of Rs 1000.

देहरादून – कोरोना के रोकथाम के लिए प्रदेश पुलिस लगातार सख्ति बरती नजर आ रही है । वहीं आज यानी शनिवार को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड  अशोक कुमार की ओर से सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति ने सही तरीके से मास्क नहीं पहना है और मास्क नाक व मुंह के नीचे या गले में लटका रखा है, तो उस पर मास्क न पहनने के बराबर ही जुर्माना किया जाए। ऐसे व्यक्ति पर प्रथम बार उल्लंघन में 500, दूसरी बार 700 और उसके बाद 1000 रूपए जुर्माना की कार्यवाही अमल में लायी जाए।

Exit mobile version